पांच दिवसीय फुटबॉल मैच का हुआ समापन
नवयुवक क्लब मोतिहारी को1-0 से किया पराजित
घोड़ासहन :जय हनुमान स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में टोनवा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हो रहे पांच दिवसीय फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को दानापुर रेलवे ने नवयुवक क्लब मोतिहारी को 1-0 से हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया.
मध्यांतर के पहले हाफ के 15वें मिनट में दानापुर रेलवे टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 श्याम मुंडा ने पलक झपकते ही गोल पोस्ट पर एक गोल दाग कर 1-0 की बढ़त बनाई. मध्यांतर के बाद लगातार दोनों टीमें अक्रामक होकर खेल रही थी. इसी बीच दानापुर रेलवे की टीम जर्सी नंबर 8 को गलत खेलने पर रेफरी मैन दिनेश कुमार गुप्ता ने पीला कार्ड जारी किया.
इसके बाद दोनों टीमें करो और मरो की तर्ज पर खेलने लगे. इस क्रम में मध्यांतर के 40वें मिनट के बाद भी मोतिहारी की टीम कुछ नहीं कर सकी. इस तरह दानापुर रेल टीम ने मोतिहारी नवयुवक क्लब की टीम को 1-0 पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया.
हालांकि, मोतिहारी की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तक सफल नहीं हो सकी. दानापुर रेल टीम के कैप्टन अजय कुमार शर्मा को पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, थानाध्यक्ष लालबाबू यादव ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दानापुर टीम के श्याम मुंडा को दिया गया. मेला समिति के अध्यक्ष व खेल के आयोजक पूर्व मुखिया रामनाथ प्रसाद कुशवाहा, अभिमन्यु यादव, पूर्व सरपंच अस्तानंद प्रसाद, पूर्व मुखिया अमरेंद्र प्रसाद, सुनील यादव, राजवंशी कुशवाहा समेत दर्शक उपस्थित थे. संचालन डाॅ. ओमप्रकाश कर रहे थे.