मोतिहारी :शादी संबंध में झांसा देकर लड़की पक्ष वालों से मोटी रकम वसूलने व झांसे का खुलासा होने पर बहू को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. श्रीकृष्ण नगर के इंद्रभूषण सिंह की पुत्री अंजू कुमारी ने पति हिमांशु कुमार, ससुर राजबहादुर राय, सास कल्याणी देवी, देवर सुधांशु, बिचौलिया राजेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह उतरी कन्छेदवा व पूनम देवी पति विभेष दुबे मंगलपुर पटनी को आरोपित किया है.
Advertisement
दारोगा बता 32 लाख लिया दहेज, बहू को घर से निकाला
मोतिहारी :शादी संबंध में झांसा देकर लड़की पक्ष वालों से मोटी रकम वसूलने व झांसे का खुलासा होने पर बहू को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. श्रीकृष्ण नगर के इंद्रभूषण सिंह की पुत्री अंजू कुमारी ने पति हिमांशु कुमार, ससुर राजबहादुर राय, सास कल्याणी देवी, देवर सुधांशु, बिचौलिया राजेंद्र सिंह, ब्रजेश […]
जानकारी के अनुसार लड़का हिमांशु को बिचौलिया व परिवारवालों ने सीआईएसएफ का दारोगा बता 32 लाख रुपया दहेज लिया. पांच मार्च 2017 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंजू की शादी खदेउल महना थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चंपारण निवासी हिमांशु कुमार से हुई. इस बीच लड़की को फर्जी नौकरी का पता चला तो घर में विरोध शुरू हुआ. दो माह के बाद मारपीट करने लगे.
मोतिहारी में 15 धूर जमीन की मांग की जाने लगी. इस बीच अंजू गर्भवती हो गयी. बावजूद इसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया. मायके में उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. मामला न सुलझने पर महिला थाना मोतिहारी में पीड़ित अंजू ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement