Advertisement
नोयडा सेक्टर 71 के शशांक शेखर हत्याकांड का तार मोतिहारी से जुड़ा
मोतिहारी : उत्तरप्रदेश के नोयडा सेक्टर 71 के शशांक शेखर हत्याकांड का तार मोतिहारी से जुड़ा है. हत्यारे की खोज में गुरुवार को यूपी पुलिस की टीम मोतिहारी पहुंची. मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर में धर्मेंद्र यादव की खोज में छापेमारी की. धर्मेंद्र तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने उसपर दबाव बनाने के लिए उसके बड़े […]
मोतिहारी : उत्तरप्रदेश के नोयडा सेक्टर 71 के शशांक शेखर हत्याकांड का तार मोतिहारी से जुड़ा है. हत्यारे की खोज में गुरुवार को यूपी पुलिस की टीम मोतिहारी पहुंची.
मुफस्सिल थाने के लक्ष्मीपुर में धर्मेंद्र यादव की खोज में छापेमारी की. धर्मेंद्र तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने उसपर दबाव बनाने के लिए उसके बड़े भाई को हिरासत में ले लिया. यूपी पुलिस टीम के लीडर करतार सिंह ने बताया कि शशांक शेखर बस्ती छावनी का रहने वाला था. वह नोयडा सेक्टर 71 में किराये के मकान में रहकर प्लेट बनाने वाले फैक्ट्री में काम करता था.
शशांक जिस मकान में रहता था, उसके बगल के फैल्ट में लक्ष्मीपुर का धर्मेंद्र मध्यप्रदेश के रहने वाले अपने एक मित्र के साथ रहता था.इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों ने मिल फरवरी 2019 में शशांक की हत्या कर दी. उसके शव को बोरे में बंद कर गटर में फेंक दिया, उसके बाद दोनों नोयडा से फरार हो गये. घटना को लेकर शशांक के परिजनों ने धर्मेंद्र व उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. दारोगा करतार सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र के दोस्त की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश गयी है.
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गये धर्मेंद्र के भाई ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पूछताछ में उसने बताया कि वह तीन भाई है. धर्मेंद्र नाम का उसका कोई भाई नहीं है, जबकि धर्मेंद्र चार भाईयों में सबसे छोटा है. उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान परिजनों ने धर्मेंद्र को भगा दिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. कोर्ट से उसकी गिरफ्तारी का वारंट निर्गत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement