मोतिहारी : बिहार के सात बाजार समितियों में विकास के लिए मोतिहारी बाजार समिति का भी चयन किया गया है, जिसके विकास के लिए 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. निर्माण की जिम्मेवारी पुल निर्माण निगम को सौंपा गया है. 1974 में स्थापित मोतिहारी बाजार समिति करीब 12.5 एकड़ में फैला हुआ है.
करीब 144 दुकानें हैं, जिसमें 24 दुकानें खाली हैं. शेष दुकान को व्यवसायियों को दिया गया है, जहां आलू, प्याज के अलावे फल का थोक व्यवसाय होता है. जर्जर दुकान का छत, गड्ढेनुमा सड़क से बाहरी व्यवसायी आने से कतराते हैं.
अगर इसे सुव्यवस्थित कर दिया जाये तो मोतिहारी बाजार समिति बिहार के गिने-चुने समितियों में शामिल हो जायेगा. विभाग के अनुसार, स्वीकृत राशि से बाजार के अंदर चौड़ी सड़क, जल निकासी के लिए नाला व व्यवसाय सामग्री सुरक्षा के लिए मजबूत चाहरदिवारी का निर्माण करना है. मुख्य द्वार पर प्रवेश व निकासगेट लगेगा.
बाजार समिति को सुव्यवस्थित करने की मांग : मोतिहारी बाजार समिति के लिए स्वीकृत राशि से शीघ्र कार्य कराने की मांग आलू-प्याज व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अशोक डॉलर, मोहमद सफी, संतोष कुमार, फल व्यवसायी संघ के अध्यक्षमोहमद कलाम, मोहमद इस्लाम आदि ने की है.