राशि उठाव कर नहीं किया काम
मामला ढाका करमवा पंचायत का
सिकरहना : नल जल योजना में अग्रिम भुगतान के महीनों बाद भी कार्य पूरा नहीं किये जाने पर राशि वसूली के लिए ठेकेदार के विरुद्ध वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के दो अध्यक्षों ने अलग अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. मामले में ढाका बीडीओ शशि प्रकाश ने भी प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
मामला ढाका प्रखंड के करमावा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 06 एवं 07 से जुड़ा हुआ है. वार्ड 06 के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र शर्मा ने दिए आवेदन में बताया है कि वार्ड में नल जल योजना का कार्य कराने के लिए सरकार से 12.69 लाख की राशि प्राप्त हुयी. ठेकेदार थाना क्षेत्र के सराठा गांव निवासी मुकुलरंजन ने नल जल योजना का कार्य कराने के लिए दो बार में 8 लाख एवं 4 लाख यानि बारह लाख का भुगतान किया गया.
बार बार आग्रह करने के बाद भी अब तक कार्य को पूरा नहीं किया गया है. वहीं वार्ड 07के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन देवी ने दस लाख रुपए अग्रिम भुगतान करने के बाद भी कार्य पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.