मोतिहारी : लखौरा थाने के एक टोला में घर में घुस महिला की इज्जत लूटने की कोशिश की गयी. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया.
बचाने गये उसके भैंसुर व भतीजे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस संबंध में पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें प्रेमा सहनी, विनोद सहनी, रामअवतार सहनी सहित अन्य को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.