27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त को पंचायतों में खुलेगा आरटीपीएस केंद्र

रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड के इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव की बैठक बीडीओ कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायतों में चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होने वाले नल-जल व गली नाली के कार्यों की समीक्षा की गयी, जिन […]

रक्सौल : प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को प्रखंड के इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव की बैठक बीडीओ कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायतों में चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होने वाले नल-जल व गली नाली के कार्यों की समीक्षा की गयी, जिन पंचायतों में नल-जल के कार्य में शिथिलता बरती गयी है.

उस पंचायत के पंचायत सचिव को तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वही इंदिरा आवास सहायक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लाभुक के द्वारा आवास योजना के प्रथम किस्त का भुगतान लेने के बाद यदि आवास का निर्माण करा लिया गया है. वैसे लाभुक को चिह्नित कर दूसरी किस्त की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया.

15 अगस्त से आरटीपीएस का काम शुरू करना है. जिन पंचायत में अभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है उन पंचायतों में आरटीपीएस तत्काल पुराने पंचायत भवन में कार्य 15 अगस्त से शुरू होगा. बैठक में बाढ़ के तैयारी की समीक्षा की गयी. पंचायती राज पदाधिकारी हस्मुल्लाह अंसारी, पर्यवेक्षक रविकांत, पंचायत सचिव सुधीर यादव, शिवचंद्र बैठा, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें