28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे तटबंधों की नहीं हुई मरम्मत

2017 के बाढ़ में चार लाख परिवार हुए थे प्रभावित लालबकेया का भंडार में भी टूटा था तटबंध मोतिहारी : चुनाव बीतने के साथ पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ सुरक्षात्मक तैयारी शुरू हो गयी है. नेपाल से जुड़े होने के कारण इस जिले में नेपाली नदियां ज्यादा कोहराम मचाती है, जिसमें तिलावे, तियर, लालबकेया, बूढ़ी […]

2017 के बाढ़ में चार लाख परिवार हुए थे प्रभावित

लालबकेया का भंडार में भी टूटा था तटबंध
मोतिहारी : चुनाव बीतने के साथ पूर्वी चंपारण जिले में बाढ़ सुरक्षात्मक तैयारी शुरू हो गयी है. नेपाल से जुड़े होने के कारण इस जिले में नेपाली नदियां ज्यादा कोहराम मचाती है, जिसमें तिलावे, तियर, लालबकेया, बूढ़ी गंडक, पसाह नेपाली नदियों के नाम शामिल हैं. ये नदियां लखौरा व सुगौली के आसपास बूढ़ी गंडक में मिलती है जो सीधे सदर अनुमंडल के बंजरिया, सुगौली, मोतिहारी आदि प्रखंडों में ज्यादा कोहराम मचाती है.
बाढ़ समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आने के बाद आकस्मिक स्थिति में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कहां-कहां संभव है. एयर ड्रॉप उच्च स्थान कौन-कौन है इसको लेकर फोटो के साथ नजरी नक्शा भी तलब किया गया है. बाढ़ तैयारी समीक्षा बैठक के बाद सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि बंजरिया में 17 स्थानों पर तटबंध टूटा हुआ है, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं की गयी है. सुगौली व सदर प्रखंड में कमोबेश यही स्थिति है.
इसके अलावा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मोतिहारी द्वारा बताया गया कि अरेराज अनुमंडल के सरैया, भवानीपुर, मननपुर, संग्रामपुर में कार्य कराया गया है. कार्यपालक अभियंता सिकरहना तटबंध के द्वारा बताया गया कि चकिया प्रखंड के भेरखिया में बाढ़ निरोधक कार्य कराया गया है. कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमंडल मोतिहारी द्वारा बताया गया कि नेपाल से निकलनेवाली लालबकेया तटबंध में फुलवरिया स्थित तटबंध का मरम्मत कार्य कराया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम रमण कुमार ने अरेराज, संग्रामपुर, ढाका व चकिया के सीओ को मरम्मत कार्य की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. यहां यह भी उल्लेख है कि लालबकेया नदी के भंडार बांध के पास टूटान हुआ था, उसकी भी समीक्षा समय से नहीं की गयी तो आनेवाले समय में बाढ़ से कोहराम मच सकता है. मामले में तीन कार्यपालक अभियंताओं से जवाब-तलब भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें