पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : पकड़ीदयाल थाना के हथिऔल गांव में संपत्ति विवाद को ले बेटा को जेल जाना पड़ा. विवाद इतना गहरा गया था कि बेटा विजय मां व बहन की रोज पिटाई करता था, जिससे तंग आकर पिता ने पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
प्राथमिकी के बाद पुलिस ने विजय कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसार हथिऔल के शंभुनाथ सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घर पर नहीं रहने के कारण बेटा विजय पत्नी व बेटी को मारा-पीटा करता था. बुधवार को भी मां व बहन पूजा की पिटाई की, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद सिंह ने बेटा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बाबत डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.