19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा न जनने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या

मधुबन(पूचं) : थाना क्षेत्र के डोमाघाट पश्चिमी टोला में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृत महिला की पहचान गांव के दिनेश प्रसाद की 36 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में की गयी है. वह दुलमा पंचायत के बारापाकड़ गांव के स्व. कैलाश प्रसाद की पुत्री थी. हत्या के बाद ससुराल वाले […]

मधुबन(पूचं) : थाना क्षेत्र के डोमाघाट पश्चिमी टोला में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृत महिला की पहचान गांव के दिनेश प्रसाद की 36 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में की गयी है. वह दुलमा पंचायत के बारापाकड़ गांव के स्व. कैलाश प्रसाद की पुत्री थी. हत्या के बाद ससुराल वाले शव को गाड़ने गांव के चंवर में गये थे. वहां कोलाहल देख ससुराल वाले शव को छोड़ कर भाग निकले.

सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वाले शव को गांव में लेकर आये. बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एएसआई विजय कुमार द्विवेदी व कल्याण सिंह आदि पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
शादी के तीन-चार वर्ष संतान नहीं होने के बाद दिनेश ने गांव की ही एक लड़की से शादी कर ली थी. शादी में काफी हंगामा हुआ था. शादी को लेकर पहली पत्नी से काफी अनबन हुई. इधर, कुछ समय से वह ससुराल में रह रही थी. दूसरी पत्नी से दिनेश को दो लड़के भी हैं. मृतका के परिजन ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
हालांकि, मामले में समाचार सम्प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. इधर, ससुराल वाले मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जब महिला की मौत बीमारी से हुई थी. तब इसकी सूचना मायके वालों को दिये बिना दाह संस्कार करने का क्या औचित्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें