वायरल वीडियो की जांच में दोषी मानते हुए विभाग ने की कार्रवाई
Advertisement
गिरफ्तार आरोपित से पैसा मांगनेवाला उत्पाद एएसआई निलंबित
वायरल वीडियो की जांच में दोषी मानते हुए विभाग ने की कार्रवाई एएसआई पर पैसे मांगने व गांजा बेचने के लिए प्रोत्साहित करनेका आरोप मामले में एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी है संदिग्ध, हो रही जांच मोतिहारी : सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को गिरफ्तार अभियुक्त से पैसा मांगना महंगा पड़ा है. वॉयरल वीडियों मामले […]
एएसआई पर पैसे मांगने व गांजा बेचने के लिए प्रोत्साहित करनेका आरोप
मामले में एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी है संदिग्ध, हो रही जांच
मोतिहारी : सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार को गिरफ्तार अभियुक्त से पैसा मांगना महंगा पड़ा है. वॉयरल वीडियों मामले में एएसआई विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जांच में प्रथम दृष्ट्या विनोद दोषी पाये गये हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना विशेष अधीक्षक उत्पाद कुमार अमित ने एसएसआई विनोद को निलंबित कर दिया है. निलंबित के दौरान विनोद का मुख्यालय कैमूर बनाया गया है. वही मामले में विनोद के विरूद्ध अलग से विभागीय कार्रवाई होगी.
एसएसआई विनोद पर गिरफ्तार अभियुक्त से पैसा मांगने एवं गांजा बेचने के लिए प्रोत्साहीत करने का आरोप है. बताते चले कि सिंधु साह नामक गिरफ्तार व्यक्ति से एसएसआई विनोद ने छोड़ने एवं गांजा बेचने में छुट के लिए 50 हजार रूपये का डिमांड किया था. इससे संबंधित विडियों वॉयरल होने के बाद विभाग हरकत में आया. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारिक जांच शुरू हुई. जिसमें विनोद को प्रथम दृष्ट्या दोषी मानते हुए विभाग ने निलंबित कर दिया है. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार सिंधु साह से पैसे मांगने के इस खेल में विनोद के अलावें जिला उत्पाद के अधिकारीक तालमेल के एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है.
बताया जाता है कि इंस्पेक्टर के ईशारे पर ही विनोद ने सिंधु से पैसे की डिमांड की थी. विडियों वॉयरल होने पर संबंधित इंस्पेक्टर के इशारे पर विनोद का ब्यान रिकॉड कर विडियो बना वॉयरल की गयी. बताया जाता है कि इस विडियों में आरोपी एएसआई विनोद ने इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को फसाने के लिए जाल बुना था. इंस्पेक्टर निरंजन कुमार ने बताया कि मामला सामने आने पर विभाग के उच्च अधिकारी को पत्र लिख इसकी शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement