गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के बेलही गांव में मंगलवार दोपहर बच्चों के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के रहीम मियां (75) की मौत हो गई. घटना को लेकर रहीम के पुत्र अकबर मियां ने रायफल मियां सहित पांच को नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि रहीम मियां व गांव के ही रायफल मियां के बच्चे खेल रहे थे. खेल-खेल में ही रायफल मियां का बच्चा रहीम मियां के बच्चे की पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत करने गये रहीम मियां के साथ रायफल मियां व उसके परिजनों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल रहिम मियां को इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल ले गये, डॉ ने चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया.
मोतिहारी अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार व थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने गांव में पहुंच कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.