27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में भाजपा सांसद को भीड़ ने बंधक बनाया, गाड़ियां तोड़ीं

मोतिहारी : पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नरकटिया विधानसभा के बनकटवा में आक्रोशित लोगों ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल को घेर लिया और उनकी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं. जायसवाल इस बूथ पर पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके अंगरक्षक ने छह राउंड फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गयी. हालांकि डीएसपी ने […]

मोतिहारी : पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के नरकटिया विधानसभा के बनकटवा में आक्रोशित लोगों ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल को घेर लिया और उनकी दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं.
जायसवाल इस बूथ पर पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके अंगरक्षक ने छह राउंड फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गयी. हालांकि डीएसपी ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है. देर शाम तक सांसद प्राथमिक विद्यालय नगरवा ऊर्दू के एक कमरे में बंद रहे. उनके साथ पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद भी थे.
शाम 6:30 बजे पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाल कर ले गयी. सांसद का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके मतदाताओं को डरा-धमका कर वोट देने से रोका जा रहा है. वह करीब तीन बजे शेखौना बाजार पहुंचे. वहां से उनके साथ कुछ और लोग उनके काफिले में शामिल होकर बूथ संख्या 162-163 पर आये. यहां बकझक के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ जमा हो गये और उन्होंने दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
सांसद एक कमरे में घुस गये. गांव के शाजिद इकबाल ने कहा कि सांसद की ओर से उकसावे की कार्रवाई की गयी. जानकारी मिलने के बाद डीएसपी आलोक कुमार सिंह, एसडीओ ज्ञान प्रकाश, एलआरडीसी मनीष कुमार समेत कई अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. सांसद के निजी सचिव अखिलेश कुमार ने बताया कि जायसवाल जी प्रत्याशी होने के नाते स्थिति जानने के लिए बूथ पर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें