14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर बिजली पहुंची लालटेन िबहार से गायब

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास और कानून का राज स्थापित हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लिए 50 हजार करोड़ की सड़क व पुल की योजनाओं को मंजूरी दी है. अब गांव व गलियों तक पक्की व चौड़ी सड़क बनेगी. वह गुरुवार को जिला स्कूल […]

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास और कानून का राज स्थापित हुआ है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लिए 50 हजार करोड़ की सड़क व पुल की योजनाओं को मंजूरी दी है. अब गांव व गलियों तक पक्की व चौड़ी सड़क बनेगी. वह गुरुवार को जिला स्कूल मैदान में पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने राधामोहन सिंह के कार्यों की सराहना की. कहा कि श्री सिंह ने क्षेत्र के साथ बिहार व देश के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं. आज करोड़ों लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है. 20 लाख गरीब परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख कीसहायता दी गयी है.

सीएम ने लोगों से केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने की अपील करते हुए राधामोहन सिंह को जिताने का आहवान किया. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि घर-घर बिजली पहुंच गयी है. लालटेन बिहार से गायब हो गयी. सीएम ने राधामोहन सिंह को विजय की माला पहनायी. मतदाताओं को पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए प्रेरित किया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा है कि आरक्षण खत्म करने वालों को मेरी लाश से गुजरना होगा. कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने जो दावा किया था, उसे पूरा करने का काम किया है. गरीबों को शौचालय, मकान व रसोइ गैस के साथ बिजली व आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. किसानों के लिए छह हजार रुपये सहायता राशि की योजना शुरू की गयी है.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश में सरकार के विरुद्ध ईमानदार की लड़ाई है. इस लड़ाई में एकतरफ भ्रष्टाचारी, बिचौलिये व अपराधियों को संरक्षण देने वाले तो दूसरी तरफ 18 घंटे काम करने वाले, आतंकियों को में घुस कर मारने वाले हैं. आज देश में पीएम को गालियां दी जा रही हैं. राधामोहन सिंह ने कहा कि हमने परिवार वाद को दरकिनार कर क्षेत्र व देश के विकास में समय दिया है.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिंद्र सिंह, श्यामबाबू यादव, राजू तिवारी, एमएलसी बब्लू गुप्ता, सतीश कुमार, पूर्व मंत्री अवधेश कुशवाहा, विरेंद्र प्रसाद, मोहम्म्द ओबैदुल्लाह, मीना द्विवेदी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों नेता ने संबोधित किया. संचालन लालबाबू प्रसाद व अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष भुवन पटेल ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें