पिता परदेश में करते हैं मजदूरी
Advertisement
साइकिल से जा रहे बच्चे को नशे में धुत्त ट्रक चालक ने रौंदा, मौत
पिता परदेश में करते हैं मजदूरी तीन भाइयों में सबसे छोटा था अर्जुन मधुबन : नशे में धुत ट्रक चालक ने वाजितपुर-सिरौली पथ में वाजितपुर गांव के समीप साईकिल से ननिहाल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक पुंदर गांव के नागेश्वर राम का […]
तीन भाइयों में सबसे छोटा था अर्जुन
मधुबन : नशे में धुत ट्रक चालक ने वाजितपुर-सिरौली पथ में वाजितपुर गांव के समीप साईकिल से ननिहाल जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक पुंदर गांव के नागेश्वर राम का पुत्र अर्जुन कुमार है. जानकारी के अनुसार दिन के करीब 12 बजे अपने ननिहाल रामएकवाल राम घर बाजितपुर ब्रह्म स्थान के पास जा रहा था. इसी दौरान सिरौली के विपरीत दिशा से प्लाई लदी ट्रक ने बच्चे को रौंदकर भाग निकला.
ट्रक का नंबर बीआर1जीबी/3899 है. स्थानीय लोगों ने बाईक से खदेड़कर घेघवा पुल के पास से पकड़कर गांव लाया. मुआवजे को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को धर्मदेव चौधरी के घर में बंद कर बंधक बना रखा है. चालक नशे में बताया जा रहा है. चालक वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के उमेश गिरी है. मृतक के पिता परदेश में मजदूरी करता है. ग्रामीण ट्रक मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे है. फिलहाल चौकीदार घटनास्थल पर कैम्प कर रहा है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, रेफर : तुरकौलिया. अरेराज-मोतिहारी मुख्य मार्ग के निमुईया एसएसटी चेक-पोस्ट के समीप मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घायल बाइक सवार को सूचना पर पहुंचे पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया.
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि पीपराकोठी प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एनएसए (नेटवर्क स्पोर्टिंग एडमिन) कर्मी गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मंगुराहा निवासी नागमणि कुमार मिश्रा है. देर रात मोतिहारी से सुपर स्प्लेंडर बाइक से अपने घर मंगुराहां लौट रहे थे कि निमुईया मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए नागमणि को मोतिहारी निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया.
खड़ी ट्रक में बाइक टकरायी, बाइक चालक जख्मी : गोविन्दगंज. अरेराज-बेतिया मुख्यमार्ग पर लौरिया गांव के पास मंगलवार की देर रात खड़ी ट्रक में बाइक चालक ने पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर में बाइक चालक गंभीर व सवार एक अन्य युवक आंशिक रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफरकर दिया.
जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया गांव के कामेश्वर यादव एक अन्य युवक के साथ बाइक से बेतिया जा रहा था, जहां बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. ठोकर से ट्रक पर लदे छड़ बाइक चालक के गर्दन में घुस गयी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वाहनों को अभिरक्षा मे लेकर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement