मोतिहारी : शहर से सटे बंजरिया थाना अंतर्गत बथना गांव में भूमि विवाद को ले बजीर मुखिया को तेल छिड़क विरोधियों ने जला दिया. घायल वजीर सदर अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहा है.
गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डीएस डा मनोज कुमार ने बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. विवाद मात्र चार धूर जमीन के लिए था. घटना बुधवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार वजीर मुखिया व तेरस मुखिया के बीच लंबे अर्से से जमीनी विवाद चल रहा था.
स्थानीय स्तर पर कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन एक पक्ष मानने को तैयार नहीं था. बुधवार शाम करीब चार बजे दोनों गुट में हिंसक झड़प भी हुई, जो ग्रामीणों के बीच-बचाव से शांत हुआ. शाम के समय वजीर मुखिया (32) शौच करने घर बाहर निकले कि रास्ते में घेर कर पहले मारापीटा और फिर तेल छिड़क जला दिया. मामले में तेरस मुखिया, पत्नी सुगांती देवी, पुत्र मोहन मुखिया को आरोपित किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.