मोतिहारी : चिरैया थाना अंतर्गत कोलासी गांव में दौलत साह, उसके पुत्र नागेश्वर साह, भतीजा जमीरी लाल साह, भागवत साह व आठ वर्षीय पोता प्रवीण कुमार को लाठी, फरसा से मार घायल कर दिया गया.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दौलत ने नगर थाने में आवेदन दिया है. बताया कि पोती की बरात आने वाली थी. बरात दरवाजे तक नहीं पहुंचे, इसके लिए पट्टीदारों ने बांस-बल्ला लगा रास्ते को अवरूद्ध कर दिया. उनसे पूछने गया तो फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये परिवार के लोगों पर भी फरसा व लाठी से जानलेवा किया. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर जान बचायी. स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को चिरैया थाना भेजा जायेगा.