एक माह में चेक देने के आश्वासन पर टूटा जाम
Advertisement
मुआवजे के लिए एसएच 74 पर शव रख ग्रामीणों ने किया जाम
एक माह में चेक देने के आश्वासन पर टूटा जाम भीषण गर्मी में हलकान रहे जाम में फंसे यात्री संग्रामपुर : भवानीपुर सड़क दुर्घटना में हुए दो की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को एसएच 74 को घंटो जाम रखा. आक्रोशित मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम के […]
भीषण गर्मी में हलकान रहे जाम में फंसे यात्री
संग्रामपुर : भवानीपुर सड़क दुर्घटना में हुए दो की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को एसएच 74 को घंटो जाम रखा. आक्रोशित मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम के कारण डुमरियाघाट-संग्रामपुर पथ पर घंटों आवागमन बाधित रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे लगी रही. जाम में फंसे लोग खासे परेशान रहे. सूचना पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार व सीओ निरंजन कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. अंचल कोष में पर्याप्त राशि नहीं रहने से सीओ मृतक के परिजनों को चेक देने में असमर्थ थे. सीओ ने उन्हें एक माह के अंदर सहायता राशि का चेक देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क से जाम हटा. ग्रामीण दाह संस्कार के लिए दोनों शव को ले गये. बता दे कि रविवार की शाम अरेराज से बाइक की पूजा कर एक ही परिवार के चार लोग घर वापस लौट रहे थे.
इस दौरान भवानीपुर ब्रह्मस्थान के पास कार को ओवरटेक करने में बाइक बोलेरों से टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार राजकिशोर सहनी 25व पुष्पा कुमारी 13 वर्ष की मौत हो गयी. जबकि बच्ची देवी व पांच वर्षीय नंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था. 23 मई को राजकिशोर की शादी होनेवाली थी. दहेज में मिले बाइक की पूजा करवा अरेराज से लौट रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement