मोतिहारी : शहर के बलुआ चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेवानिवृत स्वास्थ्यकर्मी रामचंद्र प्रसाद दत्त से झपट्टामार रुपये से भरा बैग छीन लिया. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. रामचंद्र प्रसाद बलुआ गोपालपुर के रहनेवाले हैं. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया कि नगर भवन के समीप एसबीआई के एडीबी शाखा से 20 हजार रुपये पेंशन निकाल ऑटो से वापस घर लौट रहा था. ऑटो बलुआ चौक से थोड़ी दूर आगे बढ़ा, तब तक बाइक सवार तीन बदमाश तेज रफ्तार से आये. झपट्टामार बैग छीन फरार हो गये. बैग में कैश के अलावे आधार कार्ड व पहचान पत्र था. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.