मोतिहारी : पुलिस ने बाइक के साथ एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. वह पिपरा थाने के जहिंगरा का रहनेवाला है. पुलिस को शक है कि उसके पास से बरामद बाइक चोरी की है. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि गुलशन कुमार को हिरासत में लिया गया है. दोनों हाथ में पिस्टल लिये उसकी एक तस्वीर भी मिली है.
उसके पास पिस्टल कहां से आयी, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मजुराहा स्थित एक मकान में गुलशन रहता है. उसके मकान से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. उसके अपराधियों से साठगांठ की बात भी समाने आयी है. उससे पूछताछ चल रही है.