19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप मालिक के घर से गहने सहित 8.50 लाख की चोरी

खिड़की का ग्रिल काट घर के अंदर घुस चोरों ने किया हाथ साफ कमरे को अंदर से लॉक कर दिया घटना को अंजाम चार दिन पहले लॉकर से निकाल घर लाये थे गहना मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने पेट्रोल पंम मालिक अक्षय कुमार के घर बुधवार की रात भीषण चोरी की […]

खिड़की का ग्रिल काट घर के अंदर घुस चोरों ने किया हाथ साफ

कमरे को अंदर से लॉक कर दिया घटना को अंजाम
चार दिन पहले लॉकर से निकाल घर लाये थे गहना
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने पेट्रोल पंम मालिक अक्षय कुमार के घर बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर खिड़की का ग्रिल काट घर के अंदर घुस नकद व आभूषण सहित करीब 8.50 लाख की संपत्ति लेकर चलते बने.
सुबह होने पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. नगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे. बगल वाले कमरे में आलमीरा रखा था, उसमें आभूषण व कैश था. चोर उसी कमरे के खिड़की का ग्रील काट अंदर घुसे, उसके बाद कमरे को अंदर से लॉक कर आलमीरा तोड़ करीब आठ लाख का आभूषण व 50 हजार नकद की चोरी कर खिड़की के रास्ते भाग निकले. सुबह होने पर कमरे को खोला गया तो अंदर से बंद मिला.
पीछे जाकर देखा तो खिड़की का ग्रील उखड़ा हुआ था. दरवाजा तोड़ कमरे में गया. आलमीरा का सारा समान कमरे में बिखरा था. आभूषण का सारा डब्बा खाली था. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही मां का सारा आभूषण बैंक लॉकर से निकाल घर लाया था. अक्षय पकड़ीदयाल के बड़कागांव के रहनेवाले हैं. पकड़ीदयाल में उनका पेट्रोप पंप है. बताते चले कि शहर में चोरी की घटना फिर बढ़ गयी है. पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद शहर में चोरी नहीं रुक रही. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें