मोतिहारी : पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को अन्न और जल ग्रहण करतीं हैं. इस से जुड़े कुछ विशेष नियमों को भी इस दिन पालन करना होता है. पुराणों में बताया गया है कि उक्त व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने रखा था.
Advertisement
नहाय खाय आज
मोतिहारी : पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं तीज का व्रत रखती हैं. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष में सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को अन्न और जल ग्रहण करतीं हैं. इस से जुड़े कुछ विशेष नियमों को भी इस दिन पालन करना होता है. पुराणों में बताया गया है कि उक्त व्रत […]
इसके फलस्वरूप भगवान शंकर पति के रूप में उन्हें मिला. पति के यज्ञ में अपने पति का अपमान देवी सती सह न सकी. उन्होंने खुद को यज्ञ की अग्नि में भस्म कर दिया. अगले जन्म में उन्होंने राजा हिमाचल के यहां जन्म लिया और पूर्व जन्म की स्मृति शेष रहने के कारण इस जन्म में भी उन्होंने भगवान शंकर को ही पति के रूप में प्राप्त करने लिए तपस्या की. देवी पार्वती ने तो मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था और वह सदैव भगवान शिव की तपस्या में लीन रहती.
पुत्री की यह हालत देखकर राजा हिमाचल को चिंता होने लगी. इस संबंध में उन्होंने नारद जी से चर्चा की तो उसके कहने पर उन्होंने अपनी पुत्री उमा का विवाह भगवान विष्णु से कराने का निश्चय किया. पार्वती जी को जब यह पता लगा कि उनके पिता उनका विवाह भगवान विष्णु से कराना चाहते है,तो उनके मन को बहुत ठोस पहुंची. उन्होंने अपनी सखियों से कहा कि वह शिवजी के अलावा किसी और से कतई विवाह नहीं करेंगी. पार्वती जी के मन की बात जानकर
उनकी सखियां उन्हें लेकर घने जंगल में चली गयी.
इधर, महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को महिलाएं नहाय-खाय तथा बुधवार को व्रत रखेंगी.
महिलाओं ने की खरीदारी
मोतिहारी. सोमवार को व्रत की सामग्री खरीदने के लिए इक्के-दुक्के महिलाएं ही घर से निकली. बलुआ, छतौनी, मीना बाजार सहित अन्य जगहों के व्यवसायों ने बताया कि बंदी के कारण बाजार में व्रत से संबंधित सामान की बिक्री मानक के अनुरूप नहीं हुई है. उम्मीद है कि शाम पांच बजे से महिलाएं बाजार में समान खरीदारी करने के लिए आयेंगी. तब बिक्री बढ़ने की संभावना है. दुकानदारों ने बताया कि तीज व्रत के लिए एक सेट 70 रुपया का तैयार किया गया है. इसमें छितनी, कंघी, साबुन, सवा का आटा, तेल सहित अन्य शामिल है. इसके अलावा महिलाएं अलग-अलग भी सामान की खरीदारी कर सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement