तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के शंकर सरैया भूमिहारी टोला गांव में सेवानिवृत डीएसपी कांति सिंह के घर रविवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी घर से बाहर थे. घर में ताला लटका था. मौका देख चोरों ने घर का ताला तोड़ करीब पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ करने में सफल रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे दारोगा अवधेश शर्मा ने गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली. डीएसपी पुत्र शिक्षक विजय थाने में अज्ञात चोरी की शिकायत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया है कि हम दोनों भाई अपनी मां को लेकर अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी करते हैं. मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे व तीनों कमरे व अालमीरा का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक का संपत्ति चोरी कर ली है. बताते चले कि विजय कुमार शर्मा कल्याणपुर प्रखंड के पुरनछपरा मध्य विद्यालय में शिक्षक है. जो चकिया में डेरा लेकर रहते है और उनका छोटा लड़का राजेश कुमार शर्मा उतर प्रदेश के लखनऊ के कॉलेज में प्रोफेसर है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना के संलिप्त गिरोह की पहचान के लिए जानकारी जुटाई जा रही है.