पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, प्रेम में पागल विवाहिता ने अपने प्यार के लिए पति की हत्या करा दी. पत्नी का प्रेम प्रसंग पति को रास नहीं आ रहा था, लिहाजा वो इससे खुश नहीं. कई बार पति ने इसका विरोध अपनी पत्नी से की. लेकिन, कहावत है कि प्यार अंधा होता है और इसके सिवा कुछ नहीं दिखता. यहां, भी कुछ ऐसा ही हुआ पत्नी ने अपने प्यार के लिए अपना सुहाग ही उजाड़ दिया. इसमें इसका साथ उसका प्रेमी ने भी दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि मुन्ना और उसके पत्नी सुशीला के बीच पहले से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच विवाद की वजह थी कि पत्नी का किसी अन्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों में अक्सर झगड़े भी हो रहे थे. कई बार लोगों के बीच विवाद को सुलझाया गया था. सुशीला के ससुराल वालों का आरोप है कि सुशीला एक तय साजिश के तहत अपने प्रेमी से मिल कर मुन्ना की हत्या करा दी.