मोतिहारी : नगर परिषद बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हंगामे की भेंट चढ़ गयी. प्रोसेडिंग में छेड़छाड़ से नराज पार्षदों ने प्रश्न के संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर प्रोसेडिंग की कॉपी फाड़ बैठक का बहिष्कार कर दिया गया. पार्षदों का आरोप था कि पिछले बोर्ड की बैठक में जिन एजेंडे पर चर्चा नहीं हुई, उन एजेंडा को भी मनमाने ढंग से प्रोसेडिंग में शामिल किया गया है. सदन की कार्यवाही के दौरान मामले को उठाते हुए पर्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब मांगा, तो ईओ संतोष जनक जवाब नहीं दे सके.
इस गंभीर मामले पर सदन में गहमा-गहमी की बहस छिड़ गयी. इसी बीच नाराज पार्षद सह पूर्व उपमुख्य पार्षद मोहिब्बुल हक सहित कई पार्षदों ने प्रोसेडिंग की कॉपी फाड़ दी. और बैठक का बहिष्कार कर मीटिंग हॉल से बाहर निकल गये. इस दौरान पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य कुशलता पर भी प्रश्न उठाये.
कहा नप प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी. नाराज पार्षदों ने ईओ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. इधर बैठक का बहिष्कार के बाद सभाकक्ष में मुख्य पार्षद अंजू देवी, उपमुख्य पार्षद रविभूषण सिन्हा व ईओ विमल कुमार के अलावा दो अन्य पार्षद व कर्मी को छोड़ सभी पार्षद बाहर निकल गये. हंगामा के बाद मीटिंग हॉल में मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व ईओ सहित कर्मियों के बीच काफी देर तक मंत्रना चलती रही.
डायरेक्शन पर तैयार होती है बैठक की प्रोसेडिंग : बोर्ड बैठक के बहिष्कार के बाद मीटिंग हॉल में अधिकारिक चर्चा के दौरान चौंकाने वाली बाते सामने आयी है. हंगामा के बाद ईओ ने जब प्रोसेडिंग में बाहरी एजेंडा किसके आदेश पर जोड़ी गयी, इससे संबंधित जब प्रश्न संबंधित कर्मचारी से पूछा तो जवाब था कि बैठक के क्रम में प्रोसेडिंग की रफ कॉपी तैयार की जाती है. बाद में उन एजेंडों को प्रोसेडिंग की पंजी में फेयर कर लिखा जाता है. इनमें चौकाने वाली बात यह है कि प्रोसेडिंग फेयर के क्रम में पावर का इस्तेमाल होता है, खास व्यक्ति कीविमर्श ली जाती है.
प्रोसेडिंग के इन एजेंडा को लेकर हुआ हंगामा : नप बोर्ड की बुलाई गयी बैठक के लिए तैयार क्रमवार 16 बिंदुओं की प्रोसेडिंग में 15 व 16 नंबर के एजेंडों पर पार्षदों ने हंगामा किया. प्रोसेडिंग में इन दोनों एजेंडों में तकरीबन दस करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव बोर्ड से स्वीकृति के लिए रखी गयी थी. आरोप था कि पिछले बैठक में इन एजेंडों में शामिल तीन वार्ड के लिए करीब पांच करोड़ की योजनाओं का चर्चा नहीं हुई. फिर अनुपालन प्रोसेडिंग में इन एजेंडों का किसके आदेश पर समावेश हुई. जो जांच का विषय है.
नप में लूट-खसोट व कमीशन का बाजार चल रहा है. पावर का लगत प्रयोग कर सरकारी राशि का दुरुपयोग की जा रही है, जिसका उदेश्य कमीशन से अधिक पैसा आये. सफाई के लिए बहाल आउट सोसिंग एजेंसी से एकरारनामा के विरुद्ध काम ली जा रही है. इसमें भी कमीशन का खेल है. प्रोसेडिंग में कुछ चिह्नित वार्ड 23,37 व 38 में छह करोड़ की योजनाओं से संबंधित एजेंडा का समावेश जैसे कई मामले इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है.
मोहिब्बुल हक, पार्षद सह पूर्व उपमुख्य पार्षद
बोर्ड की बैठक का बहिष्कार एक बहाना है. बैठक में बिना वजह हंगामा करने वाले वही पार्षद है जो पूर्व के कार्यकाल की तहर लुट-खसोट चाहते है. बहिष्कार के लिए उक्साने वाले एक खास पार्षद के बैठक में तेल के खेल का राज खुलने वाला था. इस का अाभाष उन पार्षद को पहले से थी. जिसको लेकर साजिश रच बैठक की कार्रवाई को स्थगित करायी गयी है. वही कुछ पार्षद को नप में पारदर्शिता के साथ हो रही कामकाज रास नहीं आ रही.
रविभूषण श्रीवास्तव, नप उपमुख्य पार्षद
मेरे आने के बाद नप में कार्यो के क्रियान्वयन का सिस्टम बदला है. पूरी पारदर्शिता के साथ टैक्स कलेक्शन आदि कार्य नियमानुकूल हो रही है. प्रोसेडिंग में एजेंडा का समावेश बिना चर्चा के कैसे हुई. यह जांच का विषय है. नप स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस पर विचार विमर्श करते हुए आगे की कार्रवाई होगी.
विमल कुमार, नप ईओ