11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालक को चाकू मार पांच हजार लूटा

मोतिहारी : शहर के जानपुल-अवधेश चौक मुख्य सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो चालक को सरेआम चाकू मार पांच हजार कैश लूट लिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.घायल ऑटो चालक गोपाल प्रसाद तुरकौलिया थाने के कचहरी टोला का रहने वाला है. खून से गोपाल ऑटो लेकर भागते हुए नगर थाना आया. […]

मोतिहारी : शहर के जानपुल-अवधेश चौक मुख्य सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो चालक को सरेआम चाकू मार पांच हजार कैश लूट लिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.घायल ऑटो चालक गोपाल प्रसाद तुरकौलिया थाने के कचहरी टोला का रहने वाला है. खून से गोपाल ऑटो लेकर भागते हुए नगर थाना आया. उसने पुलिस से आपबीती सुनायी. पुलिस ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. उसने पुलिस को बताया है कि महिंद्रा फाइनेंस में किस्त जमा करने जा रहा था. इस दौरान बलुआ चौक पर सवारी मिल गयी. सवारी को अवधेश चौक पर उतार वापस लौट रहा था.

चिरान मिल के पास आपाची बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवर टेक कर ऑटो रोक लिया, उसके बाद गरदन पर चाकू भीड़ा पैसा छीनने लगे. विरोध करने पर पहले बेहरमी से पीटा, उसके बाद चाकू मार पॉकेट से पैसा लूट दोनों अपराधी अवधेश चौक की तरफ भाग निकले. उसने आगे कहा कि दोनों अपराधी सरेआम चाकू से हमला कर रहे थे. आसपास के लोग तमाशा देख रहे थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए शोर मचाता रहा, लेकिन एक व्यक्ति भी अपराधियों का विरोध करने का साहस नहीं किया.घटना को लेकर उसने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें