मधुबन : राजेपुर पुलिस गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर रात्रि मधुआहां माल गांव के समीप से कालाबाजारी का एक पिकअप चावल करीब 18.5 क्विंटल चावल बरामद किया है. छापेमारी का नेतृत्व राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह कर रहे थे. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालाबाजारी के लिये एक पिकअप चावल जा रहा है. सूचना वरीय पदाधिकारियों एवं आपूर्ति विभाग को दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए मधुआहां माल गांव के पास से पिकअप नंबर बीआर 05जीए/8629 को बरामद किया, जिसपर एफएफसी का सीलबंद टैग लगा 37 बोरा चावल था. छापेमारी की भनक लगते ही चालक भागने में सफल रहे.
प्रभारी एमओ सह बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने बताया उक्त चावल एफएफसी का है, जिसको घेघवा पंचायत के डीलर रत्नेश कुमार को जिम्मेनामा पर दिया गया. बरामद राशन किसका है. इसकी जांच की जा रही है. बरामद पीकअप मधुआहां माल के सुबोध राय की बतायी जाती है. पकड़ीदयाल एसडीओ मेधावी ने बताया कि तेतरिया बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. गाड़ी मालिक से पता चलेगा कि उक्त राशन किसकी है. कालाबाजारी कोई भी उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.