मधुबन : गरीबों के निवाले पर माफियाओं की गिद्ध दृष्टि है. अनुमंडल क्षेत्र में करीब एक माह में कालाबाजारी के लिये जा रहे राशन की तीसरी खेप बरामद हुई है. पहली खेप तेतरिया के कोठिया पंचायत के सिरौली गांव के लोगों ने वाजितपुर पंचायत भवन के पास से एक पीकअप गेहूं बरामद किया, जिस पर 61 बोरा गेहूं लदा था. लोगों ने पकड़ कर थाने को सौंप दिया था. मामले में भगवानपुर के डीलर विनोद प्रसाद के विरुद्ध तत्कालीन एमओ संतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसके बाद नौ अगस्त की रात्रि कालाबाजारी के लिये ले जा रहे एक पिकअप राशन पताही पुलिस ने बरामद किया था, जिसे रिबैग किया गया 20 बैग चावल व 41 बैग गेहूं बरामद किया गया था. उक्त मामले भी एमओ के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर कर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी बीच तेतरिया के मधुआहां माल से एक पिकअप राशन बरामद हो गया. तेतरिया प्रमुख विनय यादव ने कहा कि माफियाओं की साठगांठ से राशन की कालाबाजारी की जा रही है. इसपर प्रशासन से अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही डीएम से जांच की मांग की है.