मोतिहारी : पूर्वी चंपारण पुलिस ने शराब के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है जो अधिक कमाई के लिए अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल धंधे के लिए करते है. ये युवक हरियाणा, दिल्ली, आगरा व कोटा के है, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इनसे तीन लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गयी है, जिससे करीब 10 फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन कारोबारियों का एक संगठित गिरोह है, जो क्षेत्रवार नंबर प्लेट बदल कर आसानी से अवैध शराब को बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाते है. ये सभी धंधेबाज मुजफ्फरपुर से शराब डिलेवरी कर आ रहे थे कि पीपरा टॉल प्लाजा के पास जांच के दौरान पकड़े गये.
गिरफ्तार लोगों में कृष्णा कुमार लठवार, सुजीत कुमार, मोहित कुमार, अमीत अलावट, सुधीर सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल है. जानकारों के अनुसार ये धंधेबाज मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारी को शराब पहुंचा कर लौट रहे थे. गाड़ी में गंध के कारण सवार सभी दस लोग पकड़े गये. पहले तो नाम पता बदला लेकिन पुलिसिया कार्रवाई में सही राज उगल दिये, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.