मोबाइल दुकान बेच कर परदेस जाने का था इरादा
गांव की ही एक महिला
से था अवैध संबंध
बनकटवा (मोतिहारी) : जितना थाना क्षेत्र के बीजबनी दक्षिणी वार्ड चार उधोसाह टोला निवासी कपिलदेव राय का पुत्र विजय कुमार (30) की रविवार रात हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को भतलहिया प्राथमिक विद्यालय के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया. शव को देख कर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी उनके परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन व स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. वही जितना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
तीन बेटियां व एक बेटा है विजय को
बताया जाता है कि पांच भाइयों में विजय सबसे बड़ा था. उसकी मोबाइल की दुकान थी. विजय को तीन बेटियां के अलावा एक बेटा भी है. पुत्र शोक में डूबे कपिल देव रोते हुए कह रहे थे कि विजय चार दिन पहले जगीरहा चौक स्थित मोबाइल दुकान बेच कर बाहर कमाने जा रहा था. लेकिन सठौरा निवासी किसी महिला के बार-बार फोन करने पर वह शाम को वापस लौट उधर से ही महिला से मिलने उसके घर की ओर चल दिया, जिसके रास्ते में ही भतलहिया में हत्या कर शव को फेंक दिया गया. कपिलदेव के अनुसार उस महिला से दो वर्ष पूर्व से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसके घर आना जाना था. महिला के देवर द्वारा विजय पर छह महीने पूर्व मुकदमा भी कराया गया था, जिसे सुलह कर लिया गया था. मोतिहारी से विजय के साथ लौट रहे बीजबनी निवासी गोकुल साह के पुत्र दया साह ने बताया कि हत्या के दिन पहले उस महिला का बार-बार फोन आ रहा था, जिससे विजय काफी परेशान था. ब्रह्मस्थान से दया घर आ गया. वहीं विजय सठौरा की ओर चला गया था. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने बताया कि मामले में अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
शव बरामद
मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के भितहा रेलवे गुमटी के पास से पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को संदेह हैं कि ट्रेन से कट कर युवक की मौत हुई है. थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा शिनाख्त के लिए रखा गया है.