19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 अगस्त को मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्योहार

पर्व को ले जगह-जगह सजी राखियों की दुकान खरीदारी को बाजार में बहनों की उमड़ रही भीड़ कोलकाता, पटना से उतरी है राखियों की खेप मोतिहारी : भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व ‘रक्षाबंधन’ पर जहां बहनों को भाई की कलाई का तो, वहीं भाइयों को प्यार में लिपटे राखी के धागों का इंतजार […]

पर्व को ले जगह-जगह सजी राखियों की दुकान

खरीदारी को बाजार में बहनों की उमड़ रही भीड़
कोलकाता, पटना से उतरी है राखियों की खेप
मोतिहारी : भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व ‘रक्षाबंधन’ पर जहां बहनों को भाई की कलाई का तो, वहीं भाइयों को प्यार में लिपटे राखी के धागों का इंतजार है. पर्व के नजदीक आते ही बाजार भी रंग-बिरंगी व फैंसी राखियों से भर गया है. सुबह से शाम तक मनपसंद राखियों की खरीदारी को बाजार में बहनों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार बाजार में परंपरागत राखियों के अलावा ब्रेसलेट, गणेश, रूद्राक्ष व कार्टून कैरेक्टर राखियां जैसे डोरीमन, छोटा-भीम आदि की धूम है. वहीं रेशम के धागों से बनी राखियों की मांग भी अधिक है. दिल्ली, कोलकाता, पटना आदि विभिन्न जगहों से राखियों की खेप बाजार में उतरा है. हालांकि, इस बार राखी के दामों में 10 से 15 रुपया का इजाफा हुआ है. लेकिन, लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाया है. बताते चलें कि श्रावण मास की पूर्णिमा, यानी 26 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा.
बदलते वक्त के साथ बदला राखियों का डिजाइन
इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि समय के साथ राखियों का डिजाइन भी बदला है. लेकिन, जो नहीं बदला है वह है भाई-बहन का अटूट प्रेम. इस बार बाजार में जहां ब्रेसलेट राखियां से ले फैंसी राखियां बहने अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए खरीदारी कर रहीं है. वहीं डाक व ऑनलाइन माध्यम से शहर से दूर रह रहें भाइयों को राखियां भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है.
राखियों की जगह-जगह सजी हैं दुकानें : रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर दुकानदारों ने राखियों की अपनी-अपनी दुकान सजा दी है. पूरा शहर राखियों की रौनकता से गुलजार है. बताते चले कि शहर के कचहरी चौक, राजा बाजार, बलुआ चौक, मीना बाजार, छतौनी, हिंदी बाजार आदि विभिन्न स्थानों पर राखियों का बाजार सजा है. हर जगह रंग-बिरंगी राखियों, रंगीन डोरी, नगवाली राखियां ले बच्चों के लिए कार्टून राखियां मौजूद हैं. राखी के विक्रेता सुरज कुमार ने बताया कि हर रेंज की राखियां यहां मौजूद हैं.
मुहूर्त
रक्षाबंधन का पर्व 26 अगस्त को मनाया जायेगा. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को प्रात: सूर्योदय काल से ले सायं चार बजकर 16 मिनट तक रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें