मोतिहारी : लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय पर्व मंगलवार को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा. जबकि
Advertisement
घाट सफाई की गति धीमी तैयारी पर उठ रहे सवाल
मोतिहारी : लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय पर्व मंगलवार को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा. जबकि शहर स्थित घाट की तैयारी अधूरी पड़ी है. कई छठ घाट पर तो अबतक सफाई कार्य शुरुआत तक नही हुई है. कुछ घाट की सफाई हुई भी है तो उन […]
शहर स्थित घाट की तैयारी अधूरी पड़ी है. कई छठ घाट पर तो अबतक सफाई कार्य शुरुआत तक नही हुई है.
कुछ घाट की सफाई हुई भी है तो
उन घाटों की सफाई के नाम पर
महज खानापूर्ति दिख रही है. जबकि घाट की तैयारी के लिए महज चार दिन शेष बचे है. जबकि घाट की सफाई को लेकर पीछले एक माह से तैयारी चल रही है.
घाटों की सफाई में पुरा नप महकमा लगा है,फिर भी सफाई की गति तेज नही हो रही. स्थिति देख ऐसा प्रतित हो रहा है कि इसबार व्रतियों को कचड़े भरे तलाब की गंदा पानी में अर्ध देना पडेगा. जानपुल चौक एवं एमएस कॉलेज छठ घाट की सफाई एवं जलाशय की बदहाल स्थिति इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है. एक तरफ घाट की सफाई में खानापूर्ति की गयी है तो दूसरी तरफ जलाशय को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है. जानपुल छठ घाट की जलाशय के कचड़े निकाल घाट के पास छोड दिये गये है. जबकि तलाब में अबभी कचड़े तैर रहे है. एमएस कॉलेज घाट की सफाई के नाम पर अबतक सुधी तक नही ली गयी है.
यहां पक्का की बनी घाट के अधिकांश भाग क्षतिग्रस्त है. फर्स टूटे पड़े है तो घाट की सीढ़ी जगह-जगह क्रेक कर चुकी है. तलाब कूड़ा एवं कचड़ों से भरा पड़ा है. यह मान भी लिया जाय की क्षतिग्रस्त घाट की मरम्मती किया जा सकता है. लेकिन जलाशय की स्थिति यह है कि अब शेष बचे समय में तलाब की सफाई नप प्रशासन के लिए चुनौती से कम नही है.
तेज गति से चल रहा बैरकेटिंग कार्य : घाट पर सुरक्षा के लिहाज से घाट के आसपास जलाशय का बांस-बल्ला से बारकेटिंग की जा रही है. बारकेटिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है. करीब चिन्हित घाटों पर बारकेटिंग का कार्य अंतिम चरण में है. कुछ जगहों पर कार्य शेष बचे है. उम्मीद है कि एक-दो रोज में बारकेटिंग के कार्य पुरा कर ली जायेगी.
एमएस कॉलेज छठ घाट जलाशय की सफाई नप प्रशासन के लिए चुनौती
कई जगह सफाई के नाम पर दिख रही खानापूरी
घाटों की सफाई को लेकर कार्य तेज
चिन्हित छठ घाटों की सफाई के लिए जिम्मेवारी तय की गयी है. समय से कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई होगी. ऐसे घाटों की सफाई को लेकर कार्य तेज गति से चल रही है.
हरिवीर गौतम, नप ईओ,मोतिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement