मोतिहारी : सब्जी खरीदने गयी एक महिला के साथ सब्जी विक्रेता ने मारपीट कर उसके पर्स से
एक हजार रुपया निकाल लिया. इस संबंध में मीरा देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि वह कोटवा के चिउटाहां की रहनेवाली है. वर्तमान में बरियारपुर में रहती है. बुधवार को सब्जी खरीदने कचहरी चौक के समीप जगदंबा मंदिर के पास गयी. सब्जी विक्रेता का बबीता देवी से नोकझोंक हुई. उसके बाद बबीता और उसकी मां को बटखरा से मार कर जख्मी कर दिया और पर्स से एक हजार रुपया निकाल लिया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
