दुर्गापूजा. विभिन्न जगहों पर सजा बर्तनों का बाजार, कलश व चौमुख की मांग बढ़ी
Advertisement
नवरात्र : आज होगी मां शैलपुत्री की पूजा
दुर्गापूजा. विभिन्न जगहों पर सजा बर्तनों का बाजार, कलश व चौमुख की मांग बढ़ी रक्सौल : आज कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. पूरे 10 दिनों तक श्रद्धालु घर के अलावा मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं. इसके लिये शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों को सजाया […]
रक्सौल : आज कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. पूरे 10 दिनों तक श्रद्धालु घर के अलावा मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं. इसके लिये शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों को सजाया गया है साथ ही पंडालों को अंतिम रूप देने का काम भी जोरो पर है. बुधवार को शहर के बाजार में दुर्गापूजा के लिए पूजन सामग्री की खरीद करनेवाले लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. वही नवरात्र को लेकर सुबह से लोग अपने-अपने घर की सफाई में मशगूल रहे.
आचार्य प्रो. सत्यदेव मिश्र ने बताया कि पंचांग के अनुसार महालया 20 सितंबर को समाप्त हो गया है. 21 सितंबर को कलश स्थापना की जायेगी. इस बार 10वें दिन विजयादशमी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह से प्रतिपदा शुरू हो रहा है. सुबह से लेकर 9:30 बजे तक कलश रखने का शुभ मुहूर्त है.
बताया कि इस बार मां का आगमन नौका पर हो रहा है कि अर्थात यह विशेषफलदायी है. लेकिन मां का गमन मुर्गा पर हो रहा है जो देश में उपद्रव, उथल-पुथल की स्थिति के बारे में दर्शाता है. हालांकि, देवी की अाराधना करने से विशेष फल मिलता है और नवरात्र पूरे दस दिनों का होने से इसका महत्व और बढ़ जाता है.
शहर के इन मंदिरों में उमड़ती है भीड़ : रक्सौल के साथ-साथ नेपाल में कुछ ऐसे मंदिर हैं, जहां से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और लोग नवरात्र में भारी संख्या में इन मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. मंदिरों में लक्ष्मीपुर स्थित मनसा माई मंदिर, धनगढ़वा कौड़िहार स्थित धनगढ़ी माई मंदिर, कोइरिया टोला व मौजे स्थित सातो माई मंदिर, हरैया स्थित बौधी माई मंदिर, रामगढ़वा के बंधुबरवा स्थित सिंहासनी माई मंदिर, वीरगंज में स्थित गहवा माई मंदिर, मकवानपुर स्थित चुड़िया माई मंदिर और बारा जिला के बरियापुर स्थित गढ़ी माई मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नवरात्र में पूजा के लिए जुटती है.
पीपराकोठी. नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पीपराकोठी, जीवधारा, मठबनवारी, टिकैता आदि बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. हालांकि, दोपहर के बाद मूसलधार बारिश होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सार्वजनिक पूजा समिति के सदस्यों के अलावा घरों में कलश स्थापना कर शक्ति स्वरूपा माता भगवती की पूजा-अर्चना करनेवाले लोगों ने बाजारों में जाकर पूजन सामग्री खरीदा. इस दरम्यान माता की तस्वीर, माला, चुनरी व सजावट के सामान की जमकर खरीदारी हुई.
केसरिया. मां दुर्गा की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगा. साथ ही सभी पूजा पंडालों व मंदिर में सफाई व पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. ज्योतिषाचार्य आदित्यनारायण मिश्रा ने बताया की इस बार मां का आगमन डोली पर हो रहा है. उन्होंने बताया की प्रथम दिन प्रतिपदा को शैलपुत्री माता को गाय के घी से भोग लगाये.
दूसरे दिन द्वितीया को मिश्री से, तृतिया को गाय के घी से, चौथी को मालपुआ से, पंचमी को केला से, षष्टी को मधु से, सप्तमी को गुड़ से, अष्टमी को नारियल का लड्डू से व नवमी को धान के लावा से भोग लगाना शुभ व फलदायक रहेगा. वही नवमी के रात्रि में काले रंग का तिल व धान का लावा का भोग लगाये. पूजा को ले थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि सभी पंचायत के चौकीदारों को पूजा पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
महायज्ञ शुरू
गोविंदगंज. क्षेत्र के सलहा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रीराम कथा महायज्ञ सह शारदीय नवरात्रा पूजन का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर बुधवार को पंडित मदनमोहननाथ तिवारी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कन्या कलश लेकर गंडक नदी के घाट पर पहुंची, जहां आचार्य पंडित सुनील तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण में गंगा पूजन के बाद जलबोझी की. विधि व्यवस्था को लेकर गोविंदगंज थाना के पुअनि जितेंद्र सिंह, उमाशंकर राम
दल-बल के साथ कलशयात्रा में मौजूद थे. उक्त महायज्ञ 21-30 अक्तूबर तक चलेगा. महायज्ञ के यजमान जितन भगत व हीरालाल साह है. महायज्ञ में अयोध्या से रामप्रवेश दास जी पधार रहे हैं, जिनके द्वारा कथा महायज्ञ किया जायेगा.
यज्ञ को सफल बनाने में जिप सदस्य पप्पू मिश्र, अध्यक्ष रामसागर सिंह, सचिव अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र साह, राजेंद्र बैठा, रामरूप सिंह, सुरेंद्र सिंह, परशुराम मिश्र सहित अन्य लोग व ग्रामीण जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement