मोतिहारी : शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिये बाजार में पूजा सामग्री के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. नवरात्र में कलश स्थापना का महत्व अधिक है. इस दौरान कलशा, ढकना व चौमुख के अलावा धूपदानी व दीपों की लोगों ने खरीदारी की. कलशा, ढकना व चौमुख जहां 30 रुपये जोरी के हिसाब से मिल रही है, वही धूपदानी 10 रुपये की दर से उपलब्ध है. शहर के कचहरी चौक, बलुआ चौक, मीना बाजार, हिंदी बाजार आदि जगहों पर मिट्टी के बर्तनों का बाजार सजा है.
विक्रेता बाबूलाल ने बताया कि कलश की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ पहुंच रही है. सभी सामान उचित दर पर उपलब्ध है. इधर, माता की चुनरी सहित अन्य पूजा-सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. खरीदारी के लिए पहुंचे बच्चे, बूढ़े व जवान सभी उत्साहित नजर आ रहे थे. सभी ने जम कर खरीदारी की.