कोटवा : नवरात्र के शुभ अवसर पर महम्मदा महावीरी झंडे के मैदान में कलश स्थापना के लिए बुधवार को 1051 कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. यात्रा गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े के साथ भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं सहित कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लिये जय माता दी का जयघोष लगाते कोटवा देवी माई के समीप मन में जलबोझी को पहुंचे.
आचार्य पंडित रामचंद्र दूबे द्वारा मंत्रोच्चारण कर जलबोझी के बाद दोबारा पूजा स्थल पर पहुंची. तत्पश्चात पूजा स्थल पर आचार्य दूबे एवं सहयोगियों द्वारा विधिवत नवरात्रि पूजा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कुमार राजन पांडेय, सचिव आलोक सिंह, राजेश तिवारी,धर्मेंद्र ठाकुर, मनोज दूबे, पारसनाथ पांडेय, शिवम तिवारी,पप्पू पांडेय, दीपू, राहुल पांडेय, रूपेश कुमार, संजीत दूबे सहित सैकड़ों उपस्थित थे.