11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में बिजली के लिए पांच घंटे की सड़क जाम

बेलसंड : बेलसंड में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. स्थानीय ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति बाधित रखे जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय चौक पर उग्र प्रदर्शन किया. वहीं बेलसंड से पताही चौक, भटौलिया, भंडारी, ब्रह्मस्थान व कठौर गोट जाने वाली सड़क को […]

बेलसंड : बेलसंड में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा. स्थानीय ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति बाधित रखे जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय चौक पर उग्र प्रदर्शन किया.

वहीं बेलसंड से पताही चौक, भटौलिया, भंडारी, ब्रह्मस्थान व कठौर गोट जाने वाली सड़क को पांच घंटे तक जाम कर हंगामा किया. साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ले जगह-जगह टायर जला कर भी आक्रोश जताया. बाद में लोगों ने बीच सड़क पर धरना भी दिया. सूचना के बाद जाम समाप्त कराने पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव को भारी मशक्कत करना पड़ा. आक्रोशित लोग बिजली विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. थानाध्यक्ष ने एसडीओ सुधीर कुमार को इसकी सूचना दी. एसडीओ ने समस्याओं के त्वरित निष्पादन का भरोसा दिया.
इसके बाद जाम समाप्त हुआ. आंदोलन का नेतृत्व पताही पंचायत के मुखिया शंभु साह ने किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मुखिया शंभु साह ने बताया की इलाके में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं होती है. लोगों को मीटर नहीं दिया जा रहा है. वहीं मनमाने तरीके से बिल वसूला जा रहा है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली विपत्र भी नहीं भेजा जाता है. शिकायत करने के लिए संपर्क करने पर विभागीय अधिकारी व कर्मी फोन व मोबाइल भी नहीं उठाते है.
97 की जगह 80 मेगावाट मिल रही बिजली
विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन बिजली की आपूर्ति में कुछ गड़बड़ी थी, जिसे बाद में दूर कर दिया गया. जिले को वर्तमान में 95 मेगावाट की जरूरत है, जिसके आलोक में फिलहाल 80 मेगावाट बिजली जिले को मिल रही है.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें