11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहौल बिगाड़ने वालों पर लगेगा सीसीए : डीआइजी

निर्देश. शांति व्यवस्था को ले अधिकारियों ने किया क्षेत्र भ्रमण तेतरिया कांड में थानेदार व बीडीओ से पूछताछ बिजली मिस्त्री की पत्नी ने डीआइजी से लगायी गुहार मधुबन : मधुबन व तेतरिया क्षेत्र में मामूली बातों को लेकर बार-बार हो रहे जाम, आगजनी आदि की घटनाओं को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. मामले को […]

निर्देश. शांति व्यवस्था को ले अधिकारियों ने किया क्षेत्र भ्रमण

तेतरिया कांड में थानेदार व बीडीओ से पूछताछ
बिजली मिस्त्री की पत्नी ने डीआइजी से लगायी गुहार
मधुबन : मधुबन व तेतरिया क्षेत्र में मामूली बातों को लेकर बार-बार हो रहे जाम, आगजनी आदि की घटनाओं को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. मामले को ले चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मधुबन थाना में डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा व स्थानीय अधिकारियों के साथ
समीक्षा बैठक की. तेतरिया व मधुबन के अधिकारियों से भी उनका पक्ष
लिया गया.
बैठक के बाद डीआइजी श्री सिंह ने कहा कि सड़क जाम करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़नेवालों को कदापि नहीं बख्शा जायेगा. ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रशासन सीसीए लगायेगी. मामले को ले उन्होंने तेतरिया कांड संबंध में राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह व तेतरिया बीडीओ सुनील कुमार गौड़ से उनका पक्ष जाना. मधुबन में बार-बार हो रहे सड़क जाम को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीआइजी ने पत्रकारों से कहा कि दुर्गापूजा व मोहर्रम को लेकर क्षेत्र भ्रमण करके स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क जाम या सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने की घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
कुछ लोग जानबूझकर कर सामाजिक तानाबाना को नुकसान पहुंचाने के फिराक में रहते है. वैसे लोगों पर सख्त कारवाई का निर्देश दिया. वही डीआईजी से बिजली मिस्त्री हीरालाल शर्मा की पत्नी निर्मला देवी ने मिलकर अपनी फरियाद सुना न्याय की गुहार लगायी. मौके पर डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, इस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें