मोतिहारी : एफिकोर नई दिल्ली द्वारा गुरुवार को सदर प्रखण्ड के टिकुलिया पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. 235 परिवारों को सामग्री दी गयी.प्रति परिवार 25 किलो चावल,115 किलो आंटा,3 किलो मसूर दाल,एक किलो नमक व दो किलो चुड़ा आदि दिया गया.मौके पर पंचायत के मुखिया कामेश्वर मुखिया,
मैनेजर हरसन केवाई,संयोजक प्रमोद पाल,बीएन पात्रा,एकाउंटेंट एग्नेस रानी,स्नेहा लाता व संतोष आदि उपस्थित थे.पंचायत के तीनों गावों हराज,माई स्थान व इमृति नंदपुर के पीड़ितों के लिए यह शिविर थी.समन्यक श्री पात्रा ने बताया कि पिछले 50 वर्षो से यह संस्था आपदा एवं विकास के लिए काम कर रही है.