7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

अधिकारियों की साथ प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने की बाढ़ की समीक्षा मोतिहारी : जिले की प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने बाढ़ को ले हर स्तर से मुस्तैद रहने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. कहा लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी अब तक की […]

अधिकारियों की साथ प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने की बाढ़ की समीक्षा

मोतिहारी : जिले की प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने बाढ़ को ले हर स्तर से मुस्तैद रहने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. कहा लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी अब तक की कार्रवाई की गहन समीक्षा की और राहत कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया, वे सोमवार की देर रात समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बाढ़ की समीक्षा कर रही थीं. कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार हर स्तर से गंभीर है
और एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है. बाढ़ के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों पर विस्तार से जानकारी ली और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार बनने की हिदायत दी. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रमन कुमार ने अब तक पहुंचायी गयी राहत व की गयी सहायता से विस्तार से बताया और कहा कि जहां भी किसी तरह की शिकायतें मिल रही है वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर विशेष जिलाधिकारी अनुपम कुमार, डीडीसी सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, मनोज कुमार रजक, डीआरडीए के निदेशक विजयेंद्र, आपदा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
प्रभारी सचिव वंदना किन्नी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बंजरिया व सुगौली आदि क्षेत्रों का राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से भ्रमण किया और स्थिति से रू-ब-रू हुईं.
कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण
प्रभारी सचिव वंदना ने दो कम्युनिटी किचेनों का निरीक्षण किया और भोजन के गुणवत्ता की जांच की. रेडक्रॉस सोसाइटी व भवानीपुर में चल रहे किचेन का निरीक्षण किया. वही तैयार किये जा रहे राहत सामग्री का भी जायजा लिया और स्थिति की जानकारी ली.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel