13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में महादलितों के 140 घर राख

-ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग, पछुआ हवा से फैली मोतिहारी/संग्रामपुरः प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत अंतर्गत मधुबनी पासवान टोली में गुरुवार को आग लगने से दलित व महादलित परिवार के 140 घर जल कर राख हो गए. इस घटना में साइकिल, अनाज, कपड़ा सहित लगभग 15 लाख की संपत्ति के नुकसान का […]

-ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग, पछुआ हवा से फैली

मोतिहारी/संग्रामपुरः प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत अंतर्गत मधुबनी पासवान टोली में गुरुवार को आग लगने से दलित व महादलित परिवार के 140 घर जल कर राख हो गए. इस घटना में साइकिल, अनाज, कपड़ा सहित लगभग 15 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. दो बकरी जल कर मर गयी. घटना दोपहर करीब दो बजे के आसपास की है.

बताया जाता है कि पासवान टोली स्थित विद्युत ट्रांस्फॉर्मर में शॉट सर्किट लगने से निकली चिनगारी से पहले एक झोपड़ी में आग लगी. तेज पछुवा हवा के कारण आग ने सैकड़ों घर को अपने आगोश में ले लिया. महिलाएं व बच्चे घर से निकल कर चिखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे. मुखिया पति व सामाजसेवी रामध्यान दूबे ने घटना की सूचना प्रशासन व अग्निशामक विभाग को दी. अग्निशमन दल जबतक घटनास्थल पर पहुंचता, तबतक 140 झोपड़ियां जल चुकी थीं. अंचलाधिकारी हसदेव दास ने बताया कि कर्मचारी संजय बैठा घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि व भोजन की व्यवस्था की जायेगी.

ये हैं अग्नि पीड़ित. मदन पासवान, विश्वनाथ पासवान, राम प्रकाश पासवान, देवकी पासवान, राजनारायण पासवान, दिलीप पासवान, जितेंद्र पासवान, लक्ष्मण राम, महावीर राम, भैरव पासवान, भगवान पासवान, जयलाल राम, बराइ राम, मुस्मात साहवा कुंअर, संतोष पासवान आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel