पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के चांदसरैया गांव में बीती रात दहेज में बाइक को लेकर एक विवाहिता की हत्या करने की घटना घटी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. इस संबंध में छपरा जिला के मढ़ौरा निवासी मृतका के भाई मो मोनासिब मियां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बहनोई मो शहाबुद्दीन को आरोपित करते हुए बताया है कि मैं अपनी बहन सबीना खातुन की शादी मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर किया.
शादी के बाद से शबीना के ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बाइक के लिए बराबर प्रताड़ित किया जाता था और उसी को लेकर उनकी हत्या कर दी गई है. जबकि ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उक्त विवाहिता की तबीयत पूर्व से खराब थी, जिसे ससुराल पक्ष वालों ने उसका ईलाज स्थानीय स्तर से लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल में भी कराया था. हालांकि ससुराल वालों ने शबीना की जान नहीं बचा सके. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.