मोतिहारी : नगर पुलिस बाइक चोरी की घटना रोकने के लिए ग्राउंड लेवल पर होमवर्क शुरू कर दी है. पुलिस ने पिछले पांच साल के बाइक चोरी का रिकार्ड खंगाल पेशेवर 36 बाइक चोरों का डाटाबेस तैयार किया है.
बाइक चोरों का डाटाबेस नगर थाने में सभी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी गयी है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि चिह्नित 36 बाइक चोरों में कौन जेल में है और कितने की जमानत हो गयी है. इसका पता लगाया जा रहा है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को बाइक चोरों की सूची सौंप उस पर होमवर्क करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि जमानत पर छूटे बाइक चोरों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है.
कहा कि बाइक चोरों में सन्नी कुमार, छोटू कुमार, मुन्ना कुमार, करण कुमार, सुनील कुशवाहा सहित अन्य को चिह्नित किया गया है. रिमांड होम के कुछ बाल कैदी भी चिह्नित किये गये हैं. बाल कैदियों में कुछ इतने शातिर हैं, जो इलाज कराने के बहाने फरार होकर या रिमांड होम से सेटिंग के तहत निकल बाइक चोरी कर रहे हैं, फिर वापस रिमांड होम लौट जा रहे हैं. उनको रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है.