मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत मठिया जिरात मोहल्ला में शनिवार की शाम दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें सात लोग घायल हुए हैं. घायलों में लालबाबू सिंह, प्रिंस कुमार, हरिशंकर पांडेय, राकेश कुमार तथा दूसरे पक्ष के सबरा खातून, मेहरू निशा व आलम अंसारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर दोनों गुटों ने थाने में आवेदन दिया है. श्रीकृष्ण नगर के लालबाबू सिंह ने बताया कि राकेश पांडेय के मठिया जिरात स्थित घर पर गया था. राकेश अपने पैतृक घर पहुंचे.
इस दौरान आरोपितों ने गाड़ी से खिंच कर मारने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के सबरा खातून ने पुलिस को बताया है कि राकेश पांडेय, अभिषेक पांडेय, पप्पु पांडेय, गौतम पाण्डेय, सुमन देवी, हरिशंकर पांडेय दुकान पर पहुंच गाली गलौज करते हुए अपहरण का केस उठाने की धमकी दी. विरोध करने पर मारपीट की. बचाने आये परिवार के लोगों को भी पीट घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.