मोतिहारी : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के सदस्य शनिवार को परिसदन में योग गुरु बाबा रामदेव से मिल कर उनका स्वागत किया. साथ ही एक अभिनंदन पत्र सौंपा. इसमें सभी स्कूलों में योगा ध्यान को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की गयी. स्वागत करनेवालों में संघ के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, मणिभूषण यादव, तरुण पासवान, जकी अहमद, मो. अबरार, रुमित रोशन, सुधाकर आदि शामिल थे.
डीएवी में 11वीं के विज्ञान व गणित में नामांकन शुरू : मोतिहारी. बनकट स्थित सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में 11वीं (गणित व विज्ञान) सत्र 2017-18 में नामांकन शुरू कर दी गयी है. जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रणव कुमार ने बताया कि 15 जून तक डायरेक्ट नामांकन लिया जायेगा.
वहीं उसके बाद आनेवाले छात्रों का 24 जून को टेस्ट लेने के बाद नामांकन होगा.
