25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीबीएसइ: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

Campus News बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र/छात्राओं के स्पॉट एडमिशन की तिथि में संशोधन किया है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जायेगी. परीक्षाएं 55 दिनों तक चलेंगी. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा की तिथि व अन्य जानकारियां देख सकते हैं.

बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) ने चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके छात्र/छात्राओं के स्पॉट एडमिशन की तिथि में संशोधन किया है. शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अब छात्र-छात्रा 18 एवं 19 जुलाई को नामांकन ले सकेंगे. पहले जारी अधिसूचना अनुसार छात्रों को 17 एवं 18 जुलाई को स्पाट एडमिशन लेने की सहूलियत दी गयी थी. बताया जाता है कि 17 जुलाई को विभिन्न कालेजों में डिग्री पार्ट टू की परीक्षा होने के कारण संबंधित प्रधानाचार्यों ने नामांकन की तिथि में बदलाव का विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया था. इस आग्रह पर विश्वविद्यालय ने नामांकन तिथि में संशोधन कर दिया है. हालांकि मेजर एवं माइनर विषय में परिवर्तन करने की तिथि पूर्वत है.

मेजर व माइनर विषय में छात्र आज कर सकेंगे परिवर्तन

डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने सभी अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजों के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि प्रथम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची से नामांकन के बावजूद कई विषयों में कुछ सीटें रिक्त रह गयी है, जबकि गैर नामांकित छात्रों की संख्या अधिक है. जिन छात्रों का अब तक नामांकन नहीं हो सका है, और वे दूसरे मेजर विषय में नामांकन के इच्छुक हैं, तो मेजर व तद्नुसार माइनर विषय परिवर्तित कर उनका स्पॉट राउंड में नामांकन लिया जा सकता है. छात्रों से कहा गया है कि 14 व 15 जुलाई तक पोर्टल पर लॉगइन आइडी एवं पासवर्ड से मेजर एवं तद्नुसार माइनर विषय में परिवर्तन कर सकते हैं. वेबसाइट से परिवर्तित आवेदन फार्म डाउनलोड कर स्पॉट राउंड में “पहले आओ पहले पाओ” नीति पर 18 एवं 19 जुलाई को जिस काॅलेज में सीट रिक्त है, नामांकन करा सकते हैं. रिक्त सीटों की सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है.

चार अगस्त से ली जायेगी बीबोस की परीक्षा

बिहार बोर्ड की ओर से बीबोस (बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड) की 10वीं की परीक्षा जिले में तीन केंद्र पर होगी. परीक्षा के लिये डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय एवं एमएल एकेडमी को केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों में लगभग 1952 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी है. प्रमंडल स्तरीय यह परीक्षा चार से 12 अगस्त तक होगी. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर क्षेत्र के परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.

30 मिनट पहले केंद्र में दिया जायेगा प्रवेश

परीक्षा शुरू होने के के 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. प्रथम पाली के लिए सुबह नौ बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा.
प्रायोगिक परीक्षा 31 जुलाई से प्रायोगिक परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त तक होगी. 31 जुलाई को प्रथम पाली में गृह विज्ञान और दूसरी पाली में बेसिक कंप्यूटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी. दूसरी तरफ 1 अगस्त को प्रथम पाली में योग एवं शारीरिक शिक्षा और द्वितीय पाली में विज्ञान की परीक्षा होगी. तीसरे दिन 2 अगस्त को प्रथम पाली में चित्रकला की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी.

परीक्षा के कार्यक्रम

तिथि– प्रथम पाली– द्वितीय पाली
04 अगस्त — विज्ञान- योग एवं शारीरिक शिक्षा
05 अगस्त — गृह विज्ञान- बेसिक कंप्यूटर
07 अगस्त — चित्रकला- गणित
08 अगस्त — हिन्दी- संस्कृत
09 अगस्त– अंग्रेजी- सामाजिक विज्ञान
10 अगस्त –उर्दू – भारतीय संस्कृति एवं विरासत
11 अगस्त –व्यवसाय अध्ययन- मैथिली
12 अगस्त– गृह विज्ञान का प्रेक्टिकल- भोजपुरी, बंगला, अरबी-फारसी

नालंदा खुला विवि और नव नालंदा महाविहार के बीच हुआ एमओयू

राजधानी पटना में आकाशवाणी एवं नव नालंदा महाविहार की ओर से शुक्रवार को जी-20 गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्लोबलाइजेशन और नेशन कनेक्टिविटी पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही रिसर्च एवं क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नालंदा खुला विश्वविद्यालय और नव नालंदा महाविहार के कुल सचिवों ने एमओयू साइन किया. इस अवसर पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर केसी सिन्हा ने कहा कि इस करार से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक पारस्परिक रूप में उत्कृष्ट संस्थानों के साथ जुड़कर लाभांवित होंगे. मौके पर नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो बैधनाथ लाभ और दूरदर्शन के सहायक निदेशक डॉ राजकुमार नाहर भी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें