9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में लगेगा पशु मेला, व्यवसायियों के मनोरंजन के लिए नाच-गान की व्यवस्था भी कराएंगे माननीय

Muzaffarpur news: मेला में गाय, भैंस, बकरी, हाथी, घोड़ा समेत हर प्रकार के पशुओं की खरीद बिक्री होगी. मेला में विभन्न राज्य के पशु व्यवसायी अपने अपने पशुओं के साथ आएंगे. उनके ठहरने, खाने व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी.

मुजफ्फरपुर (बोचहा): पशुओं के लिए लगने वाले मेला व हाट बाजार धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं. इसके कारण पशुपालकों व पशु प्रेमियों का विरासत खत्म होते जा रहे हैं. खत्म होती विरासत को बचाने के लिए ही अर्जुन बाबु पशु मेला व हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है. ये बातें बुधवार को पूर्व मंत्री व औराई विधायक रामसूरत राय ने अपने गरहां स्थित आवास पर आगामी मार्च और अप्रैल में लगने वाले अर्जुन बाबु पशु मेला व हाट बाजार की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि पशु पालकों के समक्ष एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है कि वो अच्छे नस्ल का पशु कहाँ से खरीदें या बेचें. ऐसे में गरहां- हथौड़ी मार्ग पर रुदहां में लगने वाला अर्जुन बाबू पशु मेला व हाट बाजार हज़ारों किसानों के समस्या को खत्म कर देगा.

हर प्रकार के पशुओं की खरीद बिक्री होगी

मेला में गाय, भैंस, बकरी, हाथी, घोड़ा समेत हर प्रकार के पशुओं की खरीद बिक्री होगी. मेला में विभन्न राज्य के पशु व्यवसायी अपने अपने पशुओं के साथ आएंगे. उनके ठहरने, खाने व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी. वहीं मेला में व्यवसायियों के मनोरंजन के लिए नृत्य संगीत की भी व्यवस्था की गई है.

महिला पहलवानों के बीच कराया जाएगा दंगल

हरियाणा, रोहतक व दिल्ली की महिला पहलवानों के बीच दंगल भी कराया जाएगा. पुरुष पहलवानों के बीच भी दंगल होगा. आसपास के इलाके के पुरुष पहलवान भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

बैठक को प्रखंड प्रमुख साजन पासवान, पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबु राय, हँसलाल राय, सुभाष यादव, पूर्व प्रमुख शुभद्रा देवी,अहसान अहमद, शिवशंकर राय ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व उपप्रमुख केदार सहनी, सरोज सहनी, शंकर राय, हरेंद्र राय, उप प्रमुख आसिफ नदीम फरीदी, पवन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व दर्जनों पशु व्यवसायी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel