27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: महिला सिपाहियों को फोन करने वाले युवक पर केस दर्ज, साइबर सेल की मदद से आरोपित की होगी खोज

Bihar News: भागलपुर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को देर रात एक अंजान युवक का फोन आया और वो उन्हें ब्लैकमेल करने लगा. महिला सिपाहियों को वो वीडियो कॉल पर आने के लिए बोलने लगा. नहीं आने पर ब्लैकमेल करना उक्त युवक ने शुरू किया. इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

भागलपुर में महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल कर देर रात वीडियो कॉल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. फोन करनेवाला व्यक्ति खुद को पुलिस केंद्र का परिचारी प्रवर बता रहा था. जिला बल की आधा दर्जन महिला सिपाहियों को विगत बुधवार रात अज्ञात नंबर से एक-एक कर वीडियो कॉल आने लगा. वीडियो कॉल नहीं उठाने पर दिन-रात ड्यूटी लगवाने की धमकी भी दी जाने लगी. अब पुलिस मोबाइल नंबर खंगाल रही है और ब्लैकमेलर का पता कर रही है.

अंजान नंबर से सबको आने लगा कॉल

मामला भागलपुर पुलिस केंद्र और इशाकचक थाना से जुड़ा हुआ है. भागलपुर की महिला सिपाहियों को अचानक एक-एक करके वीडियो कॉल अंजान नंबर से आने लगे. महिला सिपाहियों ने इशाकचक थाने में आवेदन दिया और केस दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोई व्यक्ति खुद को पुलिस केंद्र का परिचारी प्रवर बताकर उन सबको देर रात में वीडियो कॉल करता है. अगर उसके कॉल को रीसिव नहीं करें तो धमकी देता है कि दिन-रात ड्यूटी लगा देंगे और परेशानी में डाल देंगे. भागलपुर जिला बल की महिला सिपाहियों ने खुलकर सारी बातों को सामने रखा.

खुद को भागलपुर पुलिस केंद्र का परिचारी प्रवर बताया

पुलिस को मिले आवेदन के आधार पर अब जांच शुरू हो गयी है. उक्त मोबाइल नंबर की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है. साइबर सेल और डीआइयू सेल की मदद से जांच की जा रही है. एक महिला सिपाही द्वारा दर्ज कराये गये एफआइआर में बताया गया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया. जिस व्यक्ति ने कॉल किया उसने खुद को भागलपुर पुलिस केंद्र का परिचारी प्रवर बताया और वीडियो कॉल पर आने को कहा. उसने कहा कि अगर वीडियो कॉल पर नहीं आई तो ड्यूटी ऐसी लगाएंगे कि परेशान हो जाओगी.

महिला सिपाही ने FIR दर्ज कराया

महिला सिपाही ने FIR में जिक्र किया कि वो डर से वीडियो कॉल रिसिव कर ली. कॉल उठाने पर सामने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारी शादी हो गयी है? जवाब में शादी होने की बात कहते ही उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा. जिस पर उन्होंने फोन रख दिया.

कई सिपाहियों को कर चुका था कॉल

जब अगले दिन साथी सिपाहियों से चर्चा हुई तो पता चला उस रात कई महिला सिपाहियों के पास उसने कॉल किया था. इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने महिला सिपाहियों ने उनके साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए मामले में केस दर्ज कराने की बात कही. इस बाबत वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए मामले में केस दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें