डुमरांव
. मंगलवार को युवाओं ने आगामी चैती छठ महापर्व को देखते हुए डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छ्ता अभियान के ब्रांड एंबेसडर अजय राय के नेतृत्व में नगर के जंगली शिव मंदिर के तालाब किनारे छठ घाट पर साफ-सफाई अभियान चलाया. इस दौरान युवाओं ने अपने हाथों में लिए तख्ती पर लिखें स्वच्छ घाट- सुंदर का नारा देते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें अजय ने बताया की चैती छठ साफ-सफाई के प्रतीक का महापर्व है ऐसे में विशेष अभियान चलाकर सभी छठ घाटों की सफाई की जा रही है.उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए अपने नजदीक के छठ घाटों को भी साफ-सुथरा रखने लिए अपील की. वही दूसरी ओर कार्यक्रम का संचालन कर रहें मंदिर के पुजारी ब्रजेश भारती ने भी छठ पूजा में साफ-सफाई के महत्व को बताते हुए अपने पास-पड़ोस को साफ-सफाई रखने के लिए आग्रह किया. मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह, अमृत श्रीवास्तव, अर्जुन यादव, बरमेश यादव, मुन्ना गोस्वामी सहित अन्य शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है