चौसा. हर रविवार गंगा पुकार-निर्मल गंगा संकल्प हमारा अभियान के तहत मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए गंगा सफाई महाअभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का नेतृत्व गंगा पुत्र भारत पांडे ने किया. रविवार को चौसा बाजार घाट पर 305वां रविवार गंगा सफाई महाअभियान सुबह सात बजे से आठ बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह अभियान गंगा युवा समिति, चौसा बक्सर के तत्वावधान में आयोजित किया गया. महाअभियान के दौरान गंगा युवा समिति के संयोजक भरत पांडेय ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगा के तट को साफ किया. उन्होंने कहा कि मां गंगा केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरे विश्व की एकमात्र ऐसी नदी है, जिसके नाम मात्र से पवित्रता का अनुभव होता है. उनका कहना था कि गंगा में स्नान, पूजा और ध्यान से मनुष्य के पापों का अंत होता है और यह मानव जीवन के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखना हर नागरिक का कर्तव्य है और इसके लिए गंगा सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा. भव्य अभियान में चौसा के कई युवा शामिल हुए. इसमें आकाश कुमार, नीरज चौरसिया, मंगलदेव पासवान, पप्पू चौरसिया, रविश जयसवाल, श्रीराम चौधरी और अन्य युवा सहभागी बने. सभी ने मिलकर गंगा के किनारे पड़े कचरे, प्लास्टिक और अन्य अशुद्धियों को हटाया. उन्होंने लोगों को भी जागरूक किया कि गंगा को प्रदूषित नहीं करना चाहिए और नदी के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. भरत पांडेय ने बताया कि गंगा सफाई अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है और यह अभियान केवल नदी की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के मन में गंगा के प्रति प्रेम और सम्मान पैदा करने का कार्य भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी पहल करे, तो गंगा पूरी तरह से स्वच्छ और निर्मल हो सकती है. अभियान के दौरान युवाओं ने सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करते हुए नदी की सफाई की. प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा कर उनके सही निस्तारण का प्रबंध किया गया. युवा समिति ने स्थानीय लोगों को भी गंगा सफाई में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और लोगों से अपील की कि गंगा तट को साफ रखने में अपना योगदान दें. गंगा युवा समिति के संयोजक भरत पांडेय ने अंत में कहा कि गंगा सफाई महाअभियान निरंतर जारी रहेगा और हर रविवार यह कार्यक्रम विभिन्न घाटों पर आयोजित किया जाएगा. उनका उद्देश्य गंगा को सिर्फ एक नदी के रूप में नहीं, बल्कि संस्कृति, धर्म और जीवन की आधारशिला के रूप में संरक्षित करना है. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम सब मिलकर प्रयास करें तो मां गंगा को पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है. इस प्रकार चौसा में गंगा सफाई महाअभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया, बल्कि लोगों में गंगा के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना भी विकसित की. यह अभियान गंगा को स्वच्छ बनाने और उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाने का कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

